खलिहान में लगी आग से हजारों का नुकसान

गया न्यूज : रत्नारा गंगा बिगहा कॉलोनी में घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:50 PM

गया न्यूज : रत्नारा गंगा बिगहा कॉलोनी में घटी घटना

बोधगया.

रत्नारा गंगा बिगहा कॉलोनी में खलियान में रखे धान में लगी आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फायर ब्रिगेड अधिकारी संजय कुमार ने चालक सोनू कुमार व अन्य सिपाहियों के साथ दो दमकल भेजा. फायर ब्रिगेड की टीम ने किसानों व अन्य लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस दौरान कई हजार धान के बोझे व धान जलकर राख हो गया. किसान इजहार खान ने बताया कि धान को झाड़ कर धान व धान के नेवारी के बोझा खलियान में छोड़कर खेत के लगे फसल के पटवन कर रहे रहे थे, तभी देखा कि खलियान में रखे धान के बोझे से धुआं निकल रहा है. कुछ ही देर में आग पूरे खलियान में फैल चुकी थी. समय रहते आग बुझा दी गयी. वरना खलियान के आसपास के कई किसानों के खलियान में आग पकड़ लेती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version