सड़क दुर्घटना में लूना सवार की मौत

यह घटना संभवत: तड़के भर तीन बजे हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:00 PM

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के पचरुखी के समीप वाहन की चपेट में आने से लूना सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना संभवत: तड़के भर तीन बजे हुई थी. इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का मुआयना किया, तो सीने से नीचे का हिस्सा क्षत-विक्षत हो चुका था. वाहन द्वारा धक्का लगने के बाद युवक को अन्य वाहनों द्वारा भी रौंदा गया. वाहन के पास एक लूना गाड़ी पड़ी थी, जो बोधगया के गुंजा देवी पति विजय कुमार के नाम से रजिस्टर्ड था. पुलिस द्वारा वहां संपर्क किये जाने पर बताया गया कि उन्होंने अपने लूना वाहन खरीद बिक्री करने वाले रमेश प्रसाद के पास बेचा है. रमेश प्रसाद से संपर्क करने पर उसने बताया किया भोर मानसा के बाबू चंद्र मांझी को लूना गाड़ी दी गयी है. इसके बाद शव की पहचान हुई. पुलिस ने शव को मगध मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version