16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया उठा रहे बालू, ग्रामीण डीआइजी से करेंगे शिकायत

माफिया उठा रहे बालू, ग्रामीण डीआइजी से करेंगे शिकायत

नाथनगर : कजरैली थाने के जमादार का बालू माफियाओं से घूस मांगने व बालू गाड़ी छोड़ने का वीडियो वाइरल होने के बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन अवैध बालू के कारोबार पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. कजरैली के माफिया अब जबरदस्ती खेत से बालू निकाल रहे हैं.

जगदीशपुर थानाक्षेत्र के मोहदीपुर के लोगों की शिकायत है कि चांदन नदी में मोहदीपुर करहरिया के बीच मैदनमा बगीचा, सरपत, महमूदा नदी से करीब 10 बीघा खेत से करीब 10 फीट खोद कर अवैध बालू निकाला जा रहा है. कुछ लोगों ने पैसे के लोभ में बालू बेच दिया. अब माफिया जबरन खेत खोद बालू निकाल रहे हैं.

लोगों ने इसकी शिकायत सिटी एसपी से सप्ताह भर पहले की थी. उन्होंने पुलिस को भेजा, लेकिन खेत खुदाई देख कर भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. थानाक्षेत्र के खुर्दचिराय,तहसूस के पास से नदी व सरकारी तथा निजी जमीन खोदकर बालू निकाला जा रहा है. कजरैली थानाक्षेत्र के कुमरथ चांयटोला, दराघीबादरपुर बगीचा, कुमरथ होटल केपीछे से अवैध बालू निकल रहा है. मोहदीपुर के लोगों ने बताया कि मामले की शिकायत डीआइजी से करेंगे.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें