Gaya News : अंडर 16 में मगध पैंथर व अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने जीते मैच
Gaya News : गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले गुरुवार को चार मैच खेले गये. जिसमें अंडर 16 में मगध पैंथर व अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी, अंडर 19 में यंगस्टर क्रिकेट क्लब व एकेजी क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की.
गया. गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले गुरुवार को चार मैच खेले गये. जिसमें अंडर 16 में मगध पैंथर व अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी, अंडर 19 में यंगस्टर क्रिकेट क्लब व एकेजी क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की. पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हिंदले ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने 18 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाये. अरुणोदय क्रिकेट क्लब के गेंदबाज शुभ राठौर ने सात ओवर में 21 रन देकर चार विकेट झटके और मैन ऑफ व मैच बने वहीं प्रिंस कुमार ने पांच ओवर तीन गेंद में 25 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया. रनों का पीछा करने उतरी अरूणोदय की टीम ने नौ ओवर पांच गेंद में तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर जीत लिया. दूसरे मैच में मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने 31.5 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये. रनों का पीछा करने उतरी दृष्टि क्रिकेट एकेडमी 85 रन ही बना सकी. मगध की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशिकांत कुमार ने चार ओवर में नौ रन देखकर तीन विकेट प्राप्त कर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया. तीसरा मैच अंडर 19 में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब व एकेजी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. एकेजी क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में सात विकेट पर 340 रन का स्कोर किया. मो हमजा ने ताबड़तोड़ 36 गेंद पर 10 चौके व तीन छक्के की मदद से 79 रन बनाये. अमित आर्य ने 68 रन, राघव मेहता ने 59 रन और शन्नू परवेज ने 49 रन की पारी खेली. राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब 240 रन ही बना सकी और हार का सामना करना पड़ा. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मो हमजा को मैन ऑफ द मैच मिला. वहीं चौथा मैच यंगस्टर क्रिकेट क्लब व बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब के बीच खेला. यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 11 रनों से जीता लिया. मैच के दौरान गया पहुंचे बिहार अंडर 16 टीम के कैप्टन को सम्मानित किया गया. गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह ने बिहार अंडर 16 के कप्तान प्रीतम राज को बल्ला भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है