दशहरा के बाद खुले मगध विवि व कॉलेज
गया न्यूज : नये सत्र में दाखिला ले चुके छात्र-छात्राओं की अब शुरू होंगी कक्षाएं
गया न्यूज : नये सत्र में दाखिला ले चुके छात्र-छात्राओं की अब शुरू होंगी कक्षाएं
बोधगया.
दशहरा के अवकाश के बाद सोमवार को मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी कॉलेज खुल गये हैं. विश्वविद्यालय खुलने के बाद चहल-पहल बढ़ गयी है. लेकिन, नियमित कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम ही देखी गयी. हालांकि, पिछले सत्र के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है. नये सत्र 2023 -25 के लिए नामांकन जारी है. इस बीच नैक मूल्यांकन की तैयारी जोरों पर चल रही है. सभी विभागों में इसके लिए विश्वविद्यालय की गतिविधियों का डाटा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ में संग्रहित कर अपलोड किया जा रहा है. कार्यालय के खुलने के बाद मुख्य रूप से परीक्षा विभाग में विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिए छात्र-छात्राओं की आवाजाही देखी गयी. अब उम्मीद की जा रही है कि दीपावली से पहले स्नातक व पीजी स्तर के विभिन्न वोकेशनल कोर्सों में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो जायेंगी. ऐसी भी सूचना मिल रही है कि कक्षाओं में छात्रों की कम उपस्थिति के कारण शिक्षकों में भी उदासीनता बढ़ रही है व किसी-किसी विभाग में छात्रों की कम संख्या का हवाला देकर प्राध्यापक अगले दिन पर भी कक्षाओं को टाल दे रहे हैं. इस कारण छात्रों में क्लास करने के प्रति रूचि भी कम होते जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है