मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि आगे बढ़ाई
मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि आगे बढ़ाई
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि विस्तारित कर दी गयी है और इसे आगामी 10 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया.
मगध यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए व छात्रों की सुविधा के मद्देनजर स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को विस्तारित करते हुए 10 सितंबर तक कर दिया गया है.
डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर आरपीएस चौहान ने बताया कि वोकेशनल कोर्सों में भी नामांकन के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ा कर 15 सितंबर तक कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर भी छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को विस्तारित की गयी है और 15 सितंबर को अंतिम तिथि तय की गयी है.