17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध यूनिवर्सिटी ने जारी किया स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट, जानिए किस दिन आएंगे वोकेशनल कोर्सेज के नतीजे

मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट वन सत्र 2019-22 व स्नातक पार्ट टू सत्र 2018-21 के तीनों संकायों के लंबित रिजल्ट को घोषित कर दिया गया हैं.

मगध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का काफी लंबा इंतजार समाप्त हो गया. यूनिवर्सिटी के परीक्षा शाखा ने आखिरकार स्नातक पार्ट वन का लंबित रिजल्ट जारी कर दिया है. मंगलवार को एमयू की वेबसाइट पर स्नातक पार्ट वन के कला व विज्ञान संकाय के रिजल्ट जारी कर दिया गया. इससे पहले कॉमर्स का रिजल्ट भी जारी किया गया था.

स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट घोषित

मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट वन सत्र 2019-22 व स्नातक पार्ट टू सत्र 2018-21 के तीनों संकायों के लंबित रिजल्ट को घोषित कर दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हो गये हैं, लेकिन उनका भी समाधान जल्द ही कर दिया जायेगा.

शुक्रवार तक वोकेशनल कोर्सों के परिणाम होंगे घोषित

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यूनिवर्सिटी का प्रयास है कि शुक्रवार 3 फरवरी तक बीएड व अन्य वोकेशनल कोर्सों के लंबित परीक्षाफल को भी प्रकाशित कर दिया जाए. इसके लिए विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है.

छात्र संगठन द्वारा रिजल्ट को लेकर किया गया था आंदोलन

उल्लेखनीय है कि परीक्षाओं के आयोजन के बाद उनके रिजल्ट के प्रकाशन में विलंब होने के कारण अगली कक्षाओं में छात्रों का नामांकन व परीक्षाएं बाधित हो गयी थीं. इसे लेकर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा समय – समय पर आंदोलन भी किया जाता रहा है.

Also Read: मगध विश्वविद्यालय के डेढ़ लाख छात्रों को मिलेगी राहत, जनवरी के अंत तक जारी होगा रिजल्ट

डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के रिजल्ट के कारण हो रही थी परेशानी

विश्वविद्यालय के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के रिजल्ट के कारण परेशानी हो रही थी और इससे भी ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म व नामांकन का इंतजार कर रहे हैं. इस कारण एमयू का सत्र भी काफी पिछड़ता जा रहा है. इसे लेकर पिछले दिनों समाधान यात्रा पर गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि यह गलत बात है और इसे मैं देखता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें