Gaya News : पुनर्निधारित कर चलायी गयी महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन
Gaya News : गया-डीडीयू रेलखंड स्थित कष्ठा रेलवे स्टेशन के पास नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने को लेकर अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जा रहा है, ताकि समय सीमा के अंदर काम पूरा हो सके.
गया. गया-डीडीयू रेलखंड स्थित कष्ठा रेलवे स्टेशन के पास नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने को लेकर अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जा रहा है, ताकि समय सीमा के अंदर काम पूरा हो सके. गुरुवार को गया से दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 12397 गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन 15 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी गयी. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि कष्ठा रेलवे स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग काम शुरू होने से कई ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में नियंत्रित कर चलाया जा रही है. इसी दौरान गुरुवार को महाबोधि एक्सप्रेस को भी चलाया गया. वहीं कुछ ट्रेनों के परिचालन गया रेलवे स्टेशन तक ही समापन किया गया है. नन इंटरलॉकिंग का काम खत्म होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है