महाबोधि मंदिर में सालाना पूजा का शेड्यूल जारी, अक्तूबर में महाकठिन चीवरदान, मार्च में बुद्ध मंत्र का पाठ
पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण महाबोधि मंदिर में भव्य तरीके से पूजा समारोहों का आयोजन नहीं हो पाया था व इंटरनेशनल विमानों के बंद होने के कारण विदेशी श्रद्धालु भी बोधगया नहीं पहुंच सके थे. लेकिन, इस वर्ष उम्मीद है कि बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं की गहमागहमी बनी रहेगी.
विश्व शांति के लिए तथागत की ज्ञान भूमि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में विभिन्न बौद्ध संगठनों द्वारा आयोजित किये जाने वाले सालाना पूजा समारोहों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी ) के सचिव एन दोरजे व महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने सालाना पूजा का शेड्यूल जारी किया है.
16 अक्तूबर को महाकठिन चीवरदान समारोह
इसमें बौद्ध भिक्षुओं के वर्षावास के समापन के बाद यानी 16 अक्तूबर को बोधिवृक्ष के नीचे महाकठिन चीवरदान समारोह के साथ पूजा समारोहों का आगाज होगा. इसमें विभिन्न देशों के बौद्ध मठों में प्रवास करने वाले बौद्ध भिक्षुओं को श्रद्धालुओं द्वारा चीवरदान किया जायेगा. इसका आयोजन महाबोधि मंदिर प्रबंधन द्वारा किया जायेगा.
25 अक्तूबर को एक हजार बौद्ध भिक्षुओं के साथ पूजा
25 अक्तूबर को वट् लाओ बोधगया इंटरनेशनल बौद्ध मठ द्वारा एक दिवसीय एक हजार बौद्ध भिक्षुओं के साथ पूजा, सूत्तपाठ व दान समारोह का आयोजन किया जायेगा. पूजा समारोहों के क्रम में 26 से 28 नवंबर तक तीन दिवसीय पूजा व साधना सत्र का आयोजन किया जायेगा. बोधगया में आयोजित होने वाले बड़े आयोजनों में शामिल 17वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग समारोह का आयोजन दो से 13 दिसंबर तक किया जायेगा.
ग्रेट शाक्या मोनलम का आयोजन 25 दिसंबर से तीन जनवरी तक
ग्रेट शाक्या मोनलम का आयोजन 25 दिसंबर से तीन जनवरी तक व विश्व शांति के लिए डोलमा बुमचोग मोनलम का आयोजन नौ से 15 जनवरी तक किया जायेगा. बोधगया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाला बड़े पूजा समारोह में शामिल विश्व शांति के लिए 34वां निगमा मोनलम चेन्मो का आयोजन 22 से 31 जनवरी तक किया जायेगा. इसके बाद अन्य छोटे-छोटे पूजा समारोहों के साथ 24 फरवरी से सात मार्च तक बुद्ध के अक्षोभया मंत्र का सस्वर पाठ के साथ पूजा सत्र का समापन होगा.
काग्यू मोनलम चेन्मो के आयोजन की तिथि तय नहीं
हालांकि, फिलहाल काग्यू मोनलम चेन्मो के आयोजन की तिथि तय नहीं की गयी है व आयोजन समिति द्वारा तिथि उपलब्ध कराने के बाद उपरोक्त तिथियों में समायोजन किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण महाबोधि मंदिर में भव्य तरीके से पूजा समारोहों का आयोजन नहीं हो पाया था व इंटरनेशनल विमानों के बंद होने के कारण विदेशी श्रद्धालु भी बोधगया नहीं पहुंच सके थे. लेकिन, इस वर्ष उम्मीद है कि बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं की गहमागहमी बनी रहेगी.
Also Read: सितंबर से भागलपुर समेत चार जिलों में सौ फीसदी ऑनलाइन रजिस्ट्री, डीड राइटर की नहीं होगी जरूरत
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का प्रवचन भी इस वर्ष संभावित
दलाई लामा दिसंबर के मध्य या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में बोधगया पहुंच सकते है. और दुनियाभर में फैले दलाई लामा के अनुयायियों का भी बोधगया आना हो सकता है. दलाई लामा के 87वां जन्मदिवस के अवसर पर बोधगया स्थित तिब्बत बौद्ध मठ के प्रभारी ने इस बात का जिक्र किया था कि पावन दलाई लामा इस वर्ष दिसंबर के माध्य में या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में बोधगया पहुंच कर अपना टिचिंग सत्र का आयोजन कर सकते हैं.