सोलर लाइट से अब जगमग रहेगा महाबोधि मंदिर, काम हुआ पूरा

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर अब सोलर लाइट से जगमग करेगा. इसके लिए यहां दो सोलर प्लांट लगाये जा रहे हैं. पहला प्लांट जो कि 130 किलो वाट पावर बिजली का उत्पादन करेगा, उसे लगाने का काम पूरा हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:27 PM

बोधगया. विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर अब सोलर लाइट से जगमग करेगा. इसके लिए यहां दो सोलर प्लांट लगाये जा रहे हैं. पहला प्लांट जो कि 130 किलो वाट पावर बिजली का उत्पादन करेगा, उसे लगाने का काम पूरा हो चुका है. इससे महाबोधि मंदिर को बिजली सप्लाइ की जायेगी. सोलर पैनल लगाने का काम लगभग खत्म हो चुका है व जल्द ही दूसरा प्लांट भी इंस्टॉल कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 दिसंबर को इसका उद्घाटन किया था. सोलर बिजली के उपयोग से महाबोधि मंदिर के लिए यूनेस्को के गाइड लाइन का भी अनुपालन हो सकेगा व पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी अनुकूल होगा. सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली कंपनियों से खरीद की जाने वाली बिजली के बिल में भी 60 प्रतिशत की कमी आयेगी व बीटीएमसी को इसका फायदा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version