16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2022: गया में आज गाजे-बाजे के साथ निकलेगी शिव बारात, रात में होगा महादेव का शुभ विवाह

देवी-देवताओं के अलावा भूत-पिशाच व शहर के लोग बराती होंगे. महादेव घाट के शिव मंदिर से निकाली गयी बरात राजेंद्र आश्रम स्थित माता पार्वती मंदिर, पिता महेश्वर से निकाली गयी बरात कोयरीवारी स्थित दुर्गा मंदिर व माड़नपुर शिव मंदिर से निकाली गयी बरात नवागढ़ी पहुंचेगी.

गया. शिवालयों व मां पार्वती मंदिरों में महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर कोयरीबाड़ी, राजेंद्र आश्रम, माड़नपुर, नवागढ़ी, महादेव घाट, रामशिला सहित शहर के सभी शिव मंदिरों व मां पार्वती मंदिरों के साथ आसपास के क्षेत्रों को रंग-बिरंगे एलइडी बल्ब से रोशन किया गया है. तोरण द्वार बनाये गये हैं. सोमवार को महाशिवरात्रि महोत्सव पर राजेंद्र आश्रम स्थित माता पार्वती मंदिर में भव्य तरीके से मंडपाच्छादन का आयोजन हुआ.

भगवान भोलेनाथ की गाजे-बाजे के साथ बरात निकाली जायेगी

माता पार्वती के पिता की भूमिका में सुदर्शन पासवान व माता की भूमिका में सुमन देवी ने मंडपाच्छादन रस्म को पूरा किया. इसी तरह की व्यवस्था कोयरिवारी स्थित मां दुर्गा मंदिर, नवागढ़ी स्थित देवी मंदिर सहित शहर के कई अन्य देवी मंदिरों में भी महाशिवरात्रि महोत्सव पर मंडपाच्छादन का आयोजन हुआ. महादेव घाट स्थित शिव मंदिर, माड़नपुर स्थित शिव मंदिर व पिता महेश्वर स्थित शिव मंदिर से एक मार्च को भगवान भोलेनाथ की गाजे-बाजे के साथ बरात निकाली जायेगी.

देवी-देवताओं के अलावा भूत-पिशाच बराती होंगे

देवी-देवताओं के अलावा भूत-पिशाच व शहर के लोग बराती होंगे. महादेव घाट के शिव मंदिर से निकाली गयी बरात राजेंद्र आश्रम स्थित माता पार्वती मंदिर, पिता महेश्वर से निकाली गयी बरात कोयरीवारी स्थित दुर्गा मंदिर व माड़नपुर शिव मंदिर से निकाली गयी बरात नवागढ़ी पहुंचेगी. इन देवी मंदिरों में रात में भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा. कोयरीवारी स्थित मां दुर्गा मंदिर में शिव पार्वती विवाह महोत्सव के मौके पर नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जायेगा. यह जानकारी नागेंद्र कुमार, सुनील सिंह, बलिराम सिंह, विजय कुमार, सरिता कुमारी, सिद्धेश्वर नाथ, नन्हे सिंह, छोटू कुमार, आरआर सिंह, एसके द्विवेदी, राकेश कुमार व टिंकू गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दी.

भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

इधर, महाशिवरात्रि के मौके पर मुरारपुर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र से भगवान भोले शंकर की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा जीबी रोड, गोल पत्थर, रमना रोड सहित शहर के कई प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस एपी कॉलोनी केंद्र पहुंच कर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. इस कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्र संचालिका बीके सुनीता बहन कर रही थी. कुशवाहा कल्याण संघ द्वारा दिघी तालाब स्थित कुशवाहा ठाकुर बाड़ी में महाशिवरात्रि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

Also Read: Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर आज महादेव बनेंगे दूल्हा, सजाये गये पटना के सभी शिव मंदिर
रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, हवन, भंडारा का आयोजन

संघ के सदस्यों ने बताया कि सोमवार को शाम में संकीर्तन का आयोजन किया गया. एक मार्च को रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, हवन, भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा. मार्कण्डेय स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर एक मार्च को भगवान शिव का भव्य शृंगार, विशेष पूजन, हवन व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा. यह जानकारी मार्कण्डेय शिव मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव अमरनाथ गिरि ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें