महुआर कलां की घटना काफी दुखद, दें उचित मुआवजा : विधायक
बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआर कला गांव में शुक्रवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की आकस्मिक मौत की जानकारी पाते ही स्थानीय विधायक व कांग्रेस नेता उनके परिवार वालों से जाकर मिले.
मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआर कला गांव में शुक्रवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की आकस्मिक मौत की जानकारी पाते ही स्थानीय विधायक व कांग्रेस नेता उनके परिवार वालों से जाकर मिले. इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन व विद्युत विभाग से अविलंब मुआवजा राशि देने की मांग रखी. इधर, स्थानीय विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह व कांग्रेस युवा नेता डॉक्टर शशि शेखर सिंह ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी. दुख की धड़ी में धैर्य से काम लेने की नसीहत दी. इस मौके पर पूर्व मुखिया लालदेव महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह, दिनेश कुमार, शादीपुर पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह, टुनटुन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे महुआर कला गांव के रहनेवाले 55 वर्षीय किसान रामचंद्र महतो एवं उसका बेटा 22 वर्षीय बबलू कुमार अपने धान फसल की सिंचाई को लेकर मोटर पंप चालू करने गया था. तभी करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी थी. इस हादसे से गांव के लोग काफी दुखी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है