Bihar News: गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध खनन की सूचना पर खनन निरीक्षक काशिफ कमाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढाढर नदी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में बडुवा, यशपुर, अमीन, पतिया कलघाट, डुब्बा बरटांड़ और नीमी बालू घाटों पर अवैध खनन और परिवहन के साक्ष्य मिले. अनुमान लगाया गया कि करीब 27,800 घन फीट बालू चोरी की गई है. इस छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों से मिली जानकारी से एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ. जिसमें 30 से अधिक लोग शामिल हैं.
इन लोगों पर हुआ केस
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार उर्फ लालू, शंकर यादव, महेंद्र यादव, विक्रम सिंह, सुजीत कुमार भारती, गुड्डू सिंह, अनूप कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये सभी अपने निजी ट्रैक्टरों और रिश्तेदारों के ट्रैक्टरों का इस्तेमाल कर रातों-रात नदी से बालू चोरी कर उसे बाजार में बेच रहे थे. पुलिस के अनुसार, इनकी अवैध गतिविधियों से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था.
बच्चों से कराते थे चौकसी
पुलिस ने खुलासा किया है बालू माफिया न केवल संगठित रूप से काम करते थे, बल्कि अपनी गतिविधियों को छुपाने के लिए बच्चों को मोबाइल देकर घाटों और रास्तों पर निगरानी के लिए तैनात करते थे. जैसे ही पुलिस या प्रशासनिक टीम पास आती, ये बच्चे तुरंत सूचना पहुंचा देते. इससे ये माफिया आसानी से बालू चोरी करने में सफल हो जाते.
खनन माफियाओं के बीच खलबली
अवैध बालू कारोबार के खिलाफ इस छापेमारी से खनन माफियाओं में खलबली है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त सभी आरोपितों को कानून के दायरे में लाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ताकि जिले में अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के 19 जिलों में धान खरीद शुरू, सीएम ने की समीक्षा बैठक, जानें कितना मिलेगा MSP
कार्रवाई में ये थे शामिल
इस अभियान में फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सतीन प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, हवलदार सूर्यदेव सिंह, सिपाही संजीव कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, खनन विभाग के गृह रक्षक शंभुनाथ पांडेय, रामविलास कुमार, सत्येंद्र कुमार व घनश्याम यादव शामिल थे.