सीसीटीवी कंट्रोल रूम को प्रभावी बनाएं : एसएसपी

गया न्यूज : एसएसपी ने देर रात कोतवाली व सिविल लाइंस थाने का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:33 PM

गया न्यूज : एसएसपी ने देर रात कोतवाली व सिविल लाइंस थाने का किया निरीक्षणी

गया़

एसएसपी आनंद कुमार ने रविवार की देर रात कोतवाली व सिविल लाइंस थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओडी पदाधिकारी व गश्ती दल की सजगता और सतर्कता की जांच की. तत्पश्चात उन्होंने थाने में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम में कार्यरत कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की. महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर और ओडी रजिस्टर का अवलोकन कर संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त एसएसपी ने सिविल लाइन थाना में शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के नियंत्रण के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम के प्रभावी और उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्यरत सभी पदाधिकारियों व सिपाहियों को निर्देश दिया कि वे सभी कैमरों की तत्परतापूर्वक और सतर्कता से निगरानी करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आवश्यक जानकारी मिलने पर तुरंत संबंधित थानों और वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करें. संचिकाओं का किया अवलोकन

शेरघाटी.

सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल सोमवार को शेरघाटी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय व आमस थाना का निरीक्षण किया. तैनात पुलिस पदाधिकारी व सिपाहियों की ओर से उन्हें को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने थाना प्रबंधन से संबंधित सभी गतिविधियों और थाने में संधारित की जाने वाली सभी संचिकाओं का गहन निरीक्षण किया और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिया. साथ ही वारंट, इश्तिहार व कुर्की एवं गंभीर शीर्ष के लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को त्वरित गति से कांडों का निष्पादन करने तथा फरार और वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version