ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

By Prabhat Khabar Print | April 20, 2024 10:30 PM

फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन समीप गोपालकेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र यादव की पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गयी. शैलेंद्र दोपहर में डुमरीचट्टी बाजार से शादी का समान लेकर जा रहा था, तभी अप रेल लाइन पार करते वक्त एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही एसआइ रविकांत पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल भेज दिया. 21 अप्रैल को भाई की थी शादी शैलेंद्र यादव के घर में शादी की तैयारी चल रही है. 21 अप्रैल को भाई की शादी होनी थी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. शादी को लेकर ही सुबह से ही घर में चलह-पहल बढ़ी हुई थी. शैलेंद्र बड़े अरमान से अपने भाई की शादी के लिए डुमरीचट्टी बाजार में खरीदारी के लिए शनिवार को पहुंचा था. खरीदारी से वापस घर लौटने के बाद वह हादसे का शिकार हो गया. इस घटना के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं शादी का खुशनुमा माहौल अब गम में बदल गया है. ब्रेन हेमरेज से एक ही हुई मौत फतेहपुर. डुमरीचटटी पंचायत के हलमता गांव के एक व्यक्ति की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गयी. मृतक शादी विवाह में मिठाई बनाने का काम करता था. वह हलमता से गोपालकेड़ा में मिठाई बनाने गया था. इसी दौरान दस्त एवं उल्टी की उसकी शिकायत हुई. इसके बाद उसे दवा दिया गया. दवा खाने के बाद वह सो गया. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version