रेड क्रॉस के 20 विजयी प्रबंध समिति के सदस्यों ने ली शपथ

रेडक्रॉस परिसर में नये सत्र 2024-26 के प्रबंधन समिति के विजयी सदस्यों को मंगलवार को एडीएम शशि शेखर ने शपथ दिलायी. सभी चयनित 20 सदस्यों ने शपथ ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 7:06 PM

गया. रेडक्रॉस परिसर में नये सत्र 2024-26 के प्रबंधन समिति के विजयी सदस्यों को मंगलवार को एडीएम शशि शेखर ने शपथ दिलायी. सभी चयनित 20 सदस्यों ने शपथ ली है. इसमें डॉ अनूप कुमार केडिया, डॉ कौशलेंद्र प्रताप, विपेंद्र अग्रवाल, सुशीला डालमिया, शिव कैलाश डालमिया, उपेंद्र नारायण सिंह, डॉ नंद किशोर गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अक्षय कुमार जैन, अभय कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ शाकेब खान अफरीदी, राम सरेख सिंह, डॉ तनवीर अहमद उस्मानी, सत्येंद्र नारायण सिंह, विनायक आशुतोष, बिजेंद्र सिंह, डॉ शिव बचन सिंह व यशवंत कुमार शामिल हैं. 18 जुलाई को आयोजित बैठक में प्रबंधन समिति के सदस्यों के वोट से अगले कार्यकाल के लिए चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष व सचिव का चयन किया जायेगा. चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version