शुरू से ही मांझी ने बनायी बढ़त, पीछे मुड़ कर नहीं देखा

मतगणना शुरू होते ही एनडीए समर्थित हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने बढ़त बनायी और वह पीछे मुड़ कर नहीं देखे. पहले राउंड में हम प्रत्याशी श्री मांझी ने राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत से 9713 वोट से बढ़त बनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 8:15 PM

गया. मतगणना शुरू होते ही एनडीए समर्थित हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने बढ़त बनायी और वह पीछे मुड़ कर नहीं देखे. पहले राउंड में हम प्रत्याशी श्री मांझी ने राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत से 9713 वोट से बढ़त बनायी. इसके बाद 10वें राउंड में 50 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना ली. इसके बाद बाहर बैठे नेता व अन्य लोग मांझी की जीत सुनिश्चित बताने लगे. 26 वां अंतिम राउंड में 102263 वाेट से बढ़त बना ली. पोस्टल बैलेट में मांझी को 2228 व कुमारी सर्वजीत को 2679 वोट मिले. बोधगया विधानसभा क्षेत्र से करीब 22 हजार की बढ़त एनडीए प्रत्याशी को मिली. मांझी की जीत की घोषणा डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की ओर से किये जाने के बाद हम कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिखने लगा. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया कॉलेज के प्रेमचंद भवन में पहुंच कर जीत का सर्टिफिकेट डीएम से लिया. इस दौरान एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version