Gaya News : मनसरवा नाले का पितामहेश्वर घाट तक जल्द होगा विस्तार
Gaya News : पितृपक्ष मेले व आम दिन भगवान विष्णु की पावन नगरी व पितरों की मोक्ष स्थली गयाजी में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को पिंडदान के कर्मकांड के दौरान अब आने वाले दिनों में गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
गया. पितृपक्ष मेले व आम दिन भगवान विष्णु की पावन नगरी व पितरों की मोक्ष स्थली गयाजी में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को पिंडदान के कर्मकांड के दौरान अब आने वाले दिनों में गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. फल्गु नदी व इस नदी में बने गयाजी डैम को मनसरवा नाले के प्रदूषित पानी से मुक्त रखने के लिए जल संसाधन विभाग इसे पितामहेश्वर घाट तक विस्तारीकरण करने की योजना बनायी है. विभागीय सूत्रों की माने तो करीब छह करोड़ रुपये खर्च कर इस नाले को पितामहेश्वर घाट तक विस्तारीकरण किया जायेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस नाले के विस्तारीकरण का काम अगले महीने शुरू होने की संभावना है.
नगर विकास परिषद सहित कई संगठनों की ओर से उठती रही यह मांग
फल्गु नदी को मनसरवा नाले के प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए नगर विकास परिषद सहित कई संगठनों द्वारा वर्षों से इस मांग को उठती रही है. नगर विकास परिषद के महामंत्री रामकुमार यादव ने बताया कि पितृपक्ष मेले के साथ छठ पूजा में भी फल्गु नदी में काफी लोग पहुंच कर पूजा-अर्चना करते हैं. मनसरवा नाले का गंदा पानी इस नदी में गिरने से श्रद्धालुओं के आस्था को ठेस पहुंच रही थी. इस नाले के विस्तारीकरण होने के बाद फल्गु नदी व गयाजी डैम की स्वच्छता बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग का यह कदम जनहित में काफी बेहतर साबित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है