गुरारू रेलवे क्रॉसिंग के पास ऑटो पलटने से कई बच्चे घायल
रेलवे क्रॉसिंग बगडीहा मोड़ के समीप खराब सड़क पर गुरुवार को सुबह एक ऑटो रिक्शा पलटने से कई लोग घायल हो गये.
गुरारू. रेलवे क्रॉसिंग बगडीहा मोड़ के समीप खराब सड़क पर गुरुवार को सुबह एक ऑटो रिक्शा पलटने से कई लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि ऑटो में एक दर्जन के करीब स्कूली बच्चे सवार थे, जो झंडा फहराने के स्कूल जा रहे थे. इस दौरान जदयू नेता शंभु सिंह ने बताया कि रौना, पलाकी व दिग्घी गांव के दर्जनों बच्चों गुरारू के लिए ऑटो में सवार होकर आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में खराब सड़क पर अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें आयी हैं. जदयू नेता ने रेलवे के अधिकारियों से जल्द से जल्द ओवरब्रिज के नीचे तत्काल सड़क बनाने का मांग की है. सड़क का जल्द से जल्द निर्माण शुरू किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है