18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड प्वाॅयजनिंग से कई बीमार, बच्ची की मौत

प्रखंड के महुगाइन महादलित टोले में फूड प्वॉयजनिंग से ग्रसित दर्जनों ग्रामीणों का वजीरगंज अस्पताल में इलाज कराया गया. चिकित्सक द्वारा इलाज किये जाने के बाद बुधवार की देर रात ठीक होने के बाद सब अपने घर पहुंचे.

वजीरगंज. प्रखंड के महुगाइन महादलित टोले में फूड प्वॉयजनिंग से ग्रसित दर्जनों ग्रामीणों का वजीरगंज अस्पताल में इलाज कराया गया. चिकित्सक द्वारा इलाज किये जाने के बाद बुधवार की देर रात ठीक होने के बाद सब अपने घर पहुंचे. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नितिन कुमार ने बताया कि कुछ मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इसमें महुगाइन निवासी रेखा देवी अभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, जानीबिगहा निवासी श्रीकांत मांझी की तीन वर्षीय पुत्री सुगरी कुमारी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सुगरी कुमारी अपने परिवार के साथ नानी के घर महुगाइन आयी थी. इसके अलावा गांव के ही फतीगन मांझी, केसर मांझी, उमेश मांझी, कारू मांझी, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, संदीप कुमार आदि रोगियों का इलाज के बाद वापस घर लौट गये हैं. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि रोगियों की सुविधा को लेकर गांव में कैंप लगाकर भी इलाज किया गया है. अब सभी लोग ठीक हो चुके हैं. बावजूद इस टोले पर स्वास्थ्यकर्मी को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि शादी विवाह में भोज के बाद ऐसी स्थिति बन गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें