Gaya News : खिजरसराय में कई छात्राओं की परीक्षा छूटी

Gaya News : खिजरसराय के तीन परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. खिजरसराय के यशवंत उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर समय से लेट पहुंचने के कारण दर्जनों छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:43 PM

खिजरसराय. खिजरसराय के तीन परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. खिजरसराय के यशवंत उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर समय से लेट पहुंचने के कारण दर्जनों छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गयीं. उन्हें परीक्षा हॉल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमों के अनुसार प्रवेश नहीं दिया गया. प्लस टू यशवंत उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 17, प्रोजेक्ट शिवा बालिका उच्च विद्यालय में पांच छात्राएं अनुपस्थित थी. प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय खिजरसराय में एक भी छात्रा अनुपस्थित नहीं थी. दोनों परीक्षा केंद्र मिलकर 22 छात्राएं प्रथम पाली में अनुपस्थिति रहीं. वहीं दूसरी पाली में टेन प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय खिजरसराय में एक छात्रा अनुपस्थित थी. परीक्षा को लेकर नीमचक बथानी एसडीओ गोपाल कुमार, नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार सहित प्रशासन के वरीय अधिकारी परीक्षा मुआयना करते रहे.

घंटों रोती रहीं छात्राएं

परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने से आहत छात्राएं रोती बिलखती दिखाई दीं. दो साल की मेहनत पर पानी जो फिर गया था. उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाश की छात्रा मायावती, उत्क्रमित आइटी जनता उच्च विद्यालय करपी की ममता कुमारी, रामप्यारी उच्च विद्यालय चिरैली की संध्या कुमारी, शिवा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की सोनम कुमारी, सिमरन कुमारी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय टेटुआ की काजल कुमारी, आरती कुमारी, नेहा कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिसवर की रूपम कुमारी, परीक्षा देने से वंचित रह गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version