22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-तूफान से गिरे कई घर, सामान की भी क्षति

प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव मंगरावां में मंगलवार की रात आयी तेज आंधी पानी में खपरैल घर पर दो पेड़ गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि घटना में पीड़ित सुखदेव राव, पत्नी व आठ बच्चों के साथ सुरक्षित बच गये. लेकिन घर के एक कमरे में बंधी बकरी मर गयी. जबकि एक गाय घायल हो गयी.

परैया : प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव मंगरावां में मंगलवार की रात आयी तेज आंधी पानी में खपरैल घर पर दो पेड़ गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि घटना में पीड़ित सुखदेव राव, पत्नी व आठ बच्चों के साथ सुरक्षित बच गये. लेकिन घर के एक कमरे में बंधी बकरी मर गयी. जबकि एक गाय घायल हो गयी. रात करीब 10 बजे आयी विपदा को भांप गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ घर से बाहर समय पर भाग निकले. पीड़ित ने बताया कि घर में पत्नी के साथ तीन पुत्र व पांच पुत्री वर्तमान में है. इसमें सबसे छोटी पुत्री नीतू कुमारी की बुधवार को शादी है. इसको लेकर इटहरी से बारात में दूल्हा व उसके स्वजन आ रहे हैं. रात में बारिश और तेज तूफान से डर कर सभी लोग बाहर निकले.

इसी बीच घर के पश्चिम में स्थित पेड़ जड़ सहित उखड़ कर घर पर गिर पड़ा. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते तब तक घर के दक्षिण पश्चिम में स्थित विशाल पुराने बरगद के पेड़ की बड़ी टहनी घर पर गिर गयी. मिट्टी व खपड़ा से बना घर दोनों पेड़ों के निचे पूरी तरह दब गया. घर में रहे गाय को किसी तरह मलवा के बीच से निकाला गया. जबकि एक बकरी दीवार से दब कर मर गयी. घर के अंदर रखा सारा सामान भी दब कर बर्बाद हो गया. फुरहुरिया के समाजसेवी मुरारी सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर अंचलाधिकारी निर्मल राम से बात की. पीड़ित परिवार को हुई क्षति का आकलन कर सरकारी सहयोग देने का आग्रह किया. अंचलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारी से घटना में हुई क्षति का आकलन करा लिया गया है.

आगे की कार्रवाई की जा रही है.पुनाकला गांव में किसान के घर का कर्कट उड़ाफोटो- परैया-31- तेज आंधी में उड़ा घर का करकटपरैया. प्रखंड के पुनाकला गांव में आंधी व बारिश में अवधेश सिंह के घर का करकट उड़ जाने से घर में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया. घर में रखा चावल, आटा, गेहूं व धान आदि सबकुछ बर्बाद हो गया. युवा समाजसेवी राहुल राज ने बताया कि लॉकडाउन के बीच राशन के बर्बाद होने से गरीब परिवार को खाने के लाले पड़ गये हैं. इसको लेकर अंचलाधिकारी निर्मल राम को सूचित किया गया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर हुए नुकसान का आकलन किया गया है.कई जगहों पर बिजली बाधितपरैया.

तेज आंधी और बारिश से बिजली बाधित रही. इसके बाद बुधवार पूरे दिन विभाग के मिस्त्री भाग दौड़ कर खराबी दूर करने में लगे रहे. सत्रह घंटे के बाद बुधवार दो बजे वापस सप्लाइ बहाल हुई. जेई निखिल कुमार ने कहा कि तेज आंधी बारिश से कई जगह पेड़ गिरने की घटना हुई. आमस. तेज आंधी से एक ओर जहां दर्जनों पेड़ के टूटने की सूचना है. वहीं कई घंटों तक बिजली सप्लाइ भी बाधित रही. बताया जाता है कि आंधी के बाद कई घंटों तक कर्मचारी बिजली सप्लाई को बहाल करने में लगे रहे.

तब जा कर लोगों को बिजली मिली है. हालांकि कई घंटों तक बिजली नहीं रहने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इधर सीओ राम कुमार रमन ने बताया कि ताराडीह के समीप सुनील कुमार की दुकान के ऊपर से एस्बेस्टस उड़ जाने से हजारों की क्षति हुई है. दीवार गिरी, बाल-बाल बचा परिवार फोटो- गुरुआ-40- गुरुआ.

बस स्टैंड के समीप सुधीर प्रसाद नामक व्यक्ति के घर पर पड़ोसी की दीवार गिरने से घर को क्षति पहुंची. हालांकि, परिवार बाल-बाल बच गया. इस संबंध में पीड़ित सुधीर प्रसाद ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी का दो तल्ला मकान बना था और फिर दीवार खड़ी की जा रही थी. इसी बीच तेज आंधी के कारण दीवार गिर गयी. इससे कर्कट का बना मकान चकनाचूर हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें