परसाचुआं गांव में डायरिया से कई लोग ग्रसित

प्रखंड के परसाचुआं गांव में डायरिया से कई लोग ग्रसित हैं. डायरिया से ग्रसित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांके बाजार में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:57 PM

बांकेबाजार. प्रखंड के परसाचुआं गांव में डायरिया से कई लोग ग्रसित हैं. डायरिया से ग्रसित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांके बाजार में भर्ती कराया गया है. वहीं गांव में भी मेडिकल टीम भेज कर दवा व ओआरएस का वितरण किया गया है. डायरिया से बचाव का भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिया गया है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को परसाचुआं गांव से पांच पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं शुक्रवार को भी तीन लोगों को भर्ती कराया गया है. इन सभी लोगों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सभी पीड़ितों की स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को परसाचुआं गांव में मेडिकल टीम भी भेजी गयी थी. जहां ग्रामीणों के बीच डायरिया की दवा ओआरएस सहित अन्य दवाइयां वितरण की गयी है. वहीं साफ-सफाई का भी दिशा निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version