Gaya News : चेरकी, बालमुकुंद, अरुणोदय व यंगस्टर क्रिकेट क्लब विजयी
Gaya News : गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले स्वर्गीय विष्णु सिंह मेमोरियल जिला लीग में गुरुवार को अंडर 16 व अंडर 19 में दो-दो मैच खेले गये. अंडर 16 में चेरकी क्रिकेट क्लब व बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब. वहीं अंडर-19 में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी व यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देकर जीत हासिल की.
गया. गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले स्वर्गीय विष्णु सिंह मेमोरियल जिला लीग में गुरुवार को अंडर 16 व अंडर 19 में दो-दो मैच खेले गये. अंडर 16 में चेरकी क्रिकेट क्लब व बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब. वहीं अंडर-19 में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी व यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देकर जीत हासिल की. पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभ्यास क्रिकेट क्लब ने 87 रन का छोटा स्कोर किया. जिसे बालमुकुंद क्रिकेट क्लब ने नौ ओवर तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर जीत लिया. मैन ऑफ द मैच चंदन कुमार को मिला. दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ यूथ क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 162 रन बनाये. इसके जवाब में चेरकी क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच को दो विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच अमन लाल को मिला. तीसरे मैच में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी ने 36 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर किया. रनों का पीछा करने उतरी गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब की टीम 154 रन पर ढेर हो गयी. मैच को अरुणोदय क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी ने 48 रनों से जीता. मैन ऑफ द मैच सुनील राय को चुना गया. चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 209 रन का स्कोर किया. शोभ क्रिकेट क्लब ने 38 ओवर में 154 रन ही बना सकी. मैच को 56 रनों से यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने जीता. मैन ऑफ द मैच आयुष कुमार को चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है