Gaya News: गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर मेगा ब्लॉक किया गया है. इसके लिए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, तो कई ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तन कर किया जा रहा है. गया-डीडीयू मंडल के भभुआ रोड स्टेशन से गुजरने वाली पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी गया के बजाय अब आरा होकर पटना जायेगी. इसके साथ ही वाराणसी से राजगीर को जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस अब भभुआ रोड के बजाय पीडीडीयू- बक्सर-पटना से होकर राजगीर को जायेगी, जिससे यात्रियों को पांच मार्च तक परेशानी झेलनी पड़ेगी.
इन ट्रेनों का रूट बदला
पटना- भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में अस्थायी रूप से परिवर्तन किया गया है, जिसमें 21 जनवरी से छह मार्च 2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-पीरो-सासाराम जंक्शन स्टेशन होते हुए चलेगी. इसके साथ ही 21 जनवरी से छह मार्च 2025 तक भभुआ रोड स्टेशन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सासाराम पीरो-आरा होते पटना पहुंचेगी.
मार्ग में परिवर्तन होने के कारण यह ट्रेन पुनपुन, पोठही, नदवां, तारेगना, नदौल, जहानाबाद, टेहटा, मखदुमपुर गया, बेला, गया जंक्शन, काष्ठा, परैया, गुरारू, इस्माइलपुर, रफीगंज, जाखिम, बघोई कुसा, फेसर, अनुग्रह नारायण रोड, सोननगर और डेहरी ऑन सोन स्टेशन नहीं जायेगी. बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 20 जनवरी से पांच मार्च तक राजगीर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पटना- बक्सर-पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए चलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
20 जनवरी से पांच मार्च तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी- राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर होते पटना पहुंचेगी. मार्ग में परिवर्तन होने के कारण यह ट्रेन तारेगना, जहानाबाद, बेला, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसौन, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड, दुर्गावती और कर्मनाशा स्टेशन नहीं जायेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 11 जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट