Train News: कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. कई यात्री प्लेटफार्म पर रात गुजारने को मजबूर हैं. प्लेटफॉर्म पर यात्री घंटों ट्रेन के इंतजार कर रहे हैं. अधिक कुहासा होने के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटे लेट चल रही है, वहीं कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी काफी अधिक लेट चल रही हैं.
शाम के बाद बढ़ जाती है मुश्किलें
गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम चल रहा है. इस कारण एक नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए शेड व अन्य सुविधाएं नहीं हैं. एक नंबर प्लेटफार्म से महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. इस दौरान यात्रियों की सुविधा सही ढंग से नहीं मिलने के कारण शाम होने के बाद काफी परेशानी होती है. वहीं खुले आसमान में बैठने के लिए मजबूर हैं. ट्रेनों के आने के बाद एकाएक भीड़ अधिक हो जाती है. एक नंबर से लेकर चार नंबर प्लेटफॉर्म पर कई सुविधाएं बंद कर दी गयी हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इन ट्रेनों का परिचालन लेट
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस नौ घंटा 25 मिनट लेट
झारखंड एक्सप्रेस सात घंटा 57 मिनट लेट
जलियांवाला बाग एक घंटा 10 मिनट लेट
जोधपुर एक्सप्रेस तीन घंटा 40 मिनट लेट
कालका एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट लेट
दून एक्सप्रेस पांच घंटा 20 मिनट लेट
मुंबई एक्सप्रेस तीन घंटा लेट
बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस पांच घंटा 10 मिनट लेट
सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटा 48 मिनट लेट
भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटा दो मिनट लेट
ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस दो घंटा 11 मिनट लेट
इसे भी पढ़ें: Gaya News: ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्य कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर मौत, परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल