Gaya: चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के कारण गया से गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Gaya: चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ की आशंका को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

By Paritosh Shahi | October 22, 2024 8:37 PM
an image

Gaya: ओड़िशा व पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ की आशंका को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि ओड़िशा व पश्चिम बंगाल में आनेवाले संभावित चक्रवाती तूफान को देखते हुए गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से गुजरनेवाली ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. पूछताछ कार्यालय के साथ-साथ रिजर्वेशन काउंटर पर आने-जानेवाले रेलयात्रियों को जानकारियां दी जा रही है.

Gaya: चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के कारण गया से गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट 3

IMD का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 24 से 26 अक्तूबर के बीच प्रदेश के समूचे पूर्वी भाग और दक्षिण बिहार के झारखंड से सटे क्षेत्र में मौसम खराब हो सकता है. खासतौर पर तेज गति की हवा के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. आइएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान का असर बिहार के विशेष तौर पर भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में जबरदस्त मेघ गर्जना के साथ वज्रपात के रूप में दिखने की आशंका है.

Gaya: चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के कारण गया से गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट 4

इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द

23 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी
25 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली तेजस राजधानी
23 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
24 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस
25 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
24 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल

इसे भी पढ़ें: Bihar: दिवाली तक झारखंड, यूपी और बंगाल से आने वाले वाहनों की निगरानी बढ़ेगी, जानें वजह

Patna: तेजस्वी यादव की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग, निर्वाचन आयुक्त से मिले JDU नेता

Exit mobile version