Gaya Junction: गया में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. ट्रेनों के परिचालन में काफी देर हो रही है. इस कारण रेलयात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण राजधानी तीन घंटे तो कई एक्सप्रेस ट्रेनें पांच घंटे लेट हैं. गया रेलवे स्टेशन से गुजरने और खुलनेवाली लगभग 15 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. कोहरे का सितम राज्य में लगातार जारी है. ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. प्लेटफॉर्म पर यात्री घंटों ट्रेन के इंतजार में रहते हैं. बताया जाता है कि प्रदेशों में अधिक कुहासा होने के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों कर लेट चल रही हैं.
इन ट्रेनों का परिचालन लेट
जम्मतवी-कोलकाता दो घंटा 12 मिनट
आनंदविहार हल्दिया एक्सप्रेस तीन घंटा 17 मिनट
नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस दो घंटा 15 मिनट
सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटा 11 मिनट
नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी दो घंटा 11 मिनट
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटा 15 मिनट
झारखंड एक्सप्रेस एक घंटा 57 मिनट
जोधपुर एक्सप्रेस तीन घंटा 40 मिनट
कालका एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट
दून एक्सप्रेस पांच घंटा 20 मिनट
मुंबई एक्सप्रेस दो घंटे 10 मिनट
इसे भी पढ़ें: Gaya News: 21 साल बाद भी महेश-सरिता की याद में रोता है शब्दों गांव, अपराधियों के कारण सपना रह गया था अधूरा
इसे भी पढ़ें: 26 जनवरी तक बिहार के 11 जिलों में कोल्ड-डे और 28 में घने कोहरे का अलर्ट, IMD का येलो अलर्ट जारी