Gaya News : हिंदले ब्वॉयज, एके गोल्डन, प्रोफेशनल व दिव्य क्रिकेट क्लब ने जीते मैच
Gaya News : गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले स्वर्गीय विष्णु सिंह मेमोरियल जिला लीग के तहत रविवार को चार मैच खेले गये. अंडर-16 व अंडर-19 में दो-दो मैच खेले गये. अंडर-16 में हिंदले ब्वॉयज क्रिकेट क्लब, एके गोल्डन क्रिकेट एकेडमी व अंडर-19 में प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब और दिव्य क्रिकेट क्लब ने मैच जीते.
गया. गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले स्वर्गीय विष्णु सिंह मेमोरियल जिला लीग के तहत रविवार को चार मैच खेले गये. अंडर-16 व अंडर-19 में दो-दो मैच खेले गये. अंडर-16 में हिंदले ब्वॉयज क्रिकेट क्लब, एके गोल्डन क्रिकेट एकेडमी व अंडर-19 में प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब और दिव्य क्रिकेट क्लब ने मैच जीते. पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभ्यास क्रिकेट क्लब ने 28 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का स्कोर किया. दीपेंद्र कुमार ने 64 बॉल पर 78 रन का योगदान दिया. हिंदले ब्वॉयज की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यम सिंह ने तीन, सत्य राय व अभिषेक कुमार को दो-दो विकेट प्राप्त किये. रोमांचक मैच में हिंदले ने नौ विकेट पर 201 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मोहित निषाद के 64 गेंद पर 65 रन का योगदान में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. अभ्यास क्रिकेट क्लब के आशुतोष कुमार ने सात ओवर में 15 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये. मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी थे, अंपायर की भूमिका में दिलीप कुमार, डापी पांडेय, सोनू कुमार चंद्र प्रकाश बब्लू कुमार व अन्य थे.
गोल्डेन के खिलाड़ियों ने लगाये एक-एक शतक
दूसरे मैच में टॉस जीतकर एके गोल्डन क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में पांच विकेट पर 279 रन बनाये. एके गोल्डन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विक्रांत कुमार ने 87 गेंदों पर 107 रन व राजा खान ने 96 गेंद पर 116 रन बनाये. 279 रनों का पीछा करते हुए मगध पैंथर क्रिकेट क्लब 257 रन ही बना सकी. एके गोल्डन ने 22 रनों से इस मैच को जीत लिया. मगध पैंथर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार ने 58 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली. एके गोल्डन की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन कुमार को चार विकेट प्राप्त हुए. विक्रांत कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
सनी बिहारी ने 119 गेंद पर 199 रनों की शानदार पारी खेली
तीसरा मैच दिव्य क्रिकेट क्लब व रेहान क्रिकेट क्लब शेरघाटी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्य क्रिकेट क्लब ने 38.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. दिव्य क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सनी बिहारी ने 119 गेंद पर 199 रनों की पारी खेली. वहीं सुमंत यादव ने 66 गेंद पर 62 रन बनाये. रेहान क्रिकेट क्लब के शशि राज ने तीन, सुजीत राणा व अर्सलान को दो-दो विकेट प्राप्त हुए. 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते रेहान क्रिकेट क्लब छह विकेट के नुकसान पर 216 रन ही बना सका. अरविंद कुमार आर्य ने 98 गेंद पर 109 रन व शशि राज ने 40 गेंद पर 39 रन का योगदान दिया. दिव्य क्रिकेट क्लब ने मैच को 123 रनों से जीत लिया. चौथा मैच प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर व मगध पैंथर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. प्रोफेशनल ने 10 विकेट के नुकसान पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया. मगध पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा कुमार ने पांच विकेट व मो शोएब ने तीन विकेट प्राप्त किये. 195 रनों का पीछा करते हुए मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सका. प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ने इस मैच को 51 रनों से जीता. निशांत कुमार निराला को मैन ऑफ द मैच चुना गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है