Loading election data...

एक साल पहले सील हुए नर्सिंग होम में प्रसूता का ऑपरेशन, मौत

डोभी में धन्वंतरि नामक एक नर्सिंग होम में ग्रामीण चिकित्सक की लापरवाही के कारण शुक्रवार की सुबह 22 वर्षीय प्रसूता की मौत हो गयी. मृतका के पति झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भौराचा निवासी सहेंद्र पासवान ने बताया कि पत्नी पूनम देवी गर्भवती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:02 AM

डोभी. डोभी में धन्वंतरि नामक एक नर्सिंग होम में ग्रामीण चिकित्सक की लापरवाही के कारण शुक्रवार की सुबह 22 वर्षीय प्रसूता की मौत हो गयी. मृतका के पति झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भौराचा निवासी सहेंद्र पासवान ने बताया कि पत्नी पूनम देवी गर्भवती थी. 16 जून को उसके साथ अपनी के नानी घर डोभी थाना क्षेत्र के काउवार गये थे. 19 जून को पूनम देवी के पेट में दर्द उठा तो धन्वंतरि निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाॅक्टर सह धनवंतरी नर्सिंग होम के प्रबंधक सत्यनारायण साव ने एक अन्य डाक्टर की मदद से मोटी रकम लेकर 19 जून के रात को बड़ा ऑपरेशन कर बच्चा को बाहर निकाला. 20 जून के शाम से पूनम देवी की हालत खराब होने लगी, डाॅ सत्यनारायण साव द्वारा इंजेक्शन व पानी चढ़ाया जाने लगा. पूनम देवी के परिजन बार-बार मरीज की स्थिति खराब होने की बात कह कर दूसरे जगह भेजने का गुहार लगा रही थे. पैसाें के लोभ के कारण डाॅ सत्यनारायण साव कहीं नहीं रेफर किया. 21 जून के सुबह प्रसूता पूनम देवी की हालत बेहद खराब होने लगा तो डाॅ सत्यनारायण साव अपनी कार से मरीज पूनम देवी को गया ले जाने लगा. रास्ते में ही पूनम देवी की मौत हो गयी. डाॅक्टर मरीज को गाड़ी में छोड़कर फरार हो गया. मृतक के परिजनों ने शव को उसी वाहन में किसी तरह धन्वंतरि निजी नर्सिंग होम के गेट के पास रखकर हंगामा किया. इसकी खबर डोभी पुलिस को दी गयी. पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, घटना के बाद से निजी नर्सिंग होम के सभी स्टाफ व डाॅक्टर फरार हैं. गौरतलब है कि धन्वंतरी नर्सिंग होम पर 13 जुलाई 2023 को तत्कालीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सुनील कुमार व तत्कालीन डोभी बीडीओ संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी, इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन तथा बिना रजिस्टर्ड डाॅक्टर के धड़ल्ले से ऑपरेशन हो रहा था. छापेमारी के समय कई मरीज भर्ती मिले. डाॅक्टर सह प्रबंधक सत्य नारायण साव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और धन्वंतरि नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था. लेकिन, पैसाें के बल पर बिना बेल लिए हुए डॉक्टर सत्य नारायण साव धन्वंतरी नर्सिंग होम पर धड़ल्ले से ऑपरेशन करने रहा था. कुछ ही दूरी पर डोभी थाना है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी. इस संबंध में डोभी चिकित्सा प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि धन्वंतरि नर्सिंग होम पूरी तरह है, अवैध डॉक्टर सत्यनारायण साव एक फ्रॉड है. वह पैरवी, पैसा व पुलिस की मिलीभगत से अवैध नर्सिंग होम चला रहा है. उस पर प्राथमिकी दर्ज है और कानूनी रूप से नर्सिंग होम सील नर्सिंग होम को सील रखना व सत्यनारायण साव अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version