18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2024: होलिका दहन के साथ शुरू हुआ रंगों का त्योहार, गया में इस दिन होगी मटका फोड़ होली

गया शहर में होली को लेकर उत्साह का माहौल है, रविवार की देर रात यहां होलिका दहन किया गया, 27 मार्च को शहर में मटका फोड़ होली का भी आयोजन किया जायेगा.

Holi 2024: रंगों का त्योहार होली रविवार की देर रात होलिका दहन के साथ शुरू हो गया. गया शहर के अधिकतर चौक-चौराहे पर रविवार की देर रात होलिका जलायी गयी. मुहल्ला स्तर पर इस बार शहर के करीब 90 जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा होलिका दहन की व्यवस्था की गयी थी. मुहल्ले स्तर पर बनायी गयी होलिका की समिति के लोगों ने पूजा-अर्चना की और इसके बाद होलिका दहन किया.

चांदचौरा, वागेश्वरी, बैरागी, पहासवर, जीबी रोड, गोल पत्थर, रंग बहादुर रोड, स्टेशन रोड, अनुग्रहपुरी कॉलोनी, आशा सिंह मोड़, रामपुर, रंग बहादुर रोड, गोल बगीचा, चौक राजेंद्र आश्रम, मीर अबू सालेह रोड, दु:खहरणी मंदिर सहित शहर के करीब 90 जगहों पर होलिका दहन आयोजित हुआ. होलिका दहन के साथ तीन दिवसीय रंगों का त्योहार शुरू हो गया. शास्त्रों के अनुसार 25 मार्च को आतर रहेगा. 26 मार्च को होली खेली जायेगी. 27 मार्च को यहां झुमटा निकालकर मटका फोड़ होली का आयोजन होगा. इसके साथ ही रंगों का त्योहार संपन्न हो जायेगा.

रविवार को भी बाजार में पूरे दिन रही भीड़

होली के त्योहार को लेकर रविवार को भी बाजार में पूरे दिन भीड़ बनी रही. सुबह करीब नौ बजे से खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी, जो रात करीब नौ बजे तक जारी रही. दोपहर में होली की खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ अधिक बढ़ने से जीबी रोड, रमना रोड, केपी रोड, टिकारी रोड, धामी टोला सहित प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में रुक-रुक कर जाम लगता रहा. इन क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस के नहीं रहने लोगों को पैदल चलने में भी मशक्कत करनी पड़ रही थी.

रंग-पिचकारी व अबीर-गुलाल की दुकानों पर ग्राहकों की होती रही आवाजाही

होली को लेकर धामीटोला, केपी रोड, चौक सहित मुहल्ला स्तर पर स्थित रंग-पिचकारी, अबीर-गुलाल की स्थाई व अस्थाई दुकानों पर खरीदारी को लेकर ग्राहकों की पूरे दिन आवाजाही होती रही. लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार होली को लेकर रंग-पिचकारी व अबीर-गुलाल व होली से जुड़े अन्य सामानों की की खुलकर खरीदारी की.

मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

फाल्गुन पूर्णिमा व होली को लेकर शहर के अधिकतर मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही होती रही. विष्णुपद मंदिर, मां मंगला गौरी मंदिर, मां दु :खहरणी मंदिर, मां शीतला मंदिर, मार्कण्डेय महादेव मंदिर, मां वागेश्वरी मंदिर सहित शहर के प्रायः सभी देवालयों में रविवार को काफी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने व परिवार की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की.

Also Read:

Holi 2024: होली के दौरान डीजे और लाउडस्पीकर पर रहेगा बैन, अश्लील गाना बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

देसी अंदाज में मनेगी होली, फूलों से बन रहे रंग और होलिका दहन के लिए गाय के गोबर से बड़कुल्ला व गोकाष्ठ

स्प्रे से उड़ेगा गुलाल, कैप्सूल बरसायेगा रंग, होली को लेकर पिचकारी, मुखौटों से सज गए पटना के बाजार

होली के लिए मुजफ्फरपुर में रोज उतर रहा 500 टन प्याज, लहसुन भी किए जा रहे स्टॉक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें