Gaya News : मैट्रिक की परीक्षा 17 से, छात्रों से ज्यादा छात्राएं होंगी शामिल

Gaya News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने के लिए बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:11 PM
an image

गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने के लिए संबंधित परीक्षा केंद्र के केन्द्राधीक्षक के साथ प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने बैठक की. बैठक में डीपीओ एसएसए भी शामिल हुए. परीक्षा को लेकर उन्हें जरूरी निर्देश दिये. सेंटर पर वीक्षकों की सूची से भी अवगत हुए. गौरतलब है कि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरु होकर 25 फरवरी तक आयोजित रहेगी. मैट्रिक परीक्षा के लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 73782 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 36411 छात्र व 37371 छात्राएं शामिल हाेंगे. इंटर की चल रही परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version