लोक अदालत में आपसी सहमति से हल होते हैं मामले
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के बजौरा ग्राम में विधिक जागरण शिविर का आयोजन किया गया.
डोभी. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के बजौरा ग्राम में विधिक जागरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया गया. शिविर में आये मनीष प्रकाश ने कहा कि लोक अदालत में सभी वाद आपसी सहमति के आधार पर हल किये जाते हैं. इसमे किसी प्रकार के कोई खर्च अथवा कोई अधिवक्ता की भी जरूरत नहीं होती है. आगामी 14 सितंबर को शेरघाटी में लोक अदालत लगाया जायेगा, जिसका लाभ आम जन उठा सकते हैं. इस मौके पर मुखिया भुईं यादव, सरपंच अशोक कुमार, भाजपा नेता अजय कुमार मिश्र, पंचायत सेवक प्रकाश कुमार, सुचित पासवान सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है