पांच दिन में नौ डिग्री लुढ़का अधिकतम तापमान, बादलों की लुकाछिपी के बीच राहत
पिछले एक सप्ताह से अधिक से गया में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 29 मई को गर्मी के इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस हो गया था.
गया. पिछले एक सप्ताह से अधिक से गया में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 29 मई को गर्मी के इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस हो गया था. इसके बाद पिछले पांच दिनों में गया का अधिकतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस लुढ़का है. रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. रविवार को दिनभर बदली के बीच सूर्य की लुकाछिपी से मौसम थोड़ा नॉर्मल रहा. लेकिन, हवा की गति मंद रहने की वजह से उमस भरी गर्मी रही. हालांकि दोपहर बाद तीन बजे से थोड़ी झिर-झिर हवा बही और लोगों ने भीषण गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की है. हालांकि सात-आठ जून को फिर से अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आस-पास जाने की संभावना जतायी जा रही है. इस सप्ताह आसमान में लगभग हर रोज छिटपुट बदली छाये रहने के साथ हवा भी बहेगी और चिलचिलाती धूप व बेशुमार गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है