प्रत्येक बच्चों में कला का बीज अंकुरित हो, ऐसा दायित्व हम सब का

बिहार बाल भवन किलकारी में रविवार को समर कैंप समापन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा यादव व किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने कियज्ञ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:34 PM

गया. बिहार बाल भवन किलकारी में रविवार को समर कैंप समापन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा यादव व किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभी अतिथियों का स्वागत बच्चों के बनाये गुलदस्ता देकर किया. डीपीओ श्री यादव ने कहा कि प्रत्येक बच्चों में कला का बीज अंकुरित हो ऐसा दायित्व हमसब का है. जिस बच्चे में कला का थोड़ा सा भी अंश होगा, वह कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जायेगा. कला साहित्य बच्चों में एक ऐसा संस्कार डालता है. जिससे बच्चों के व्यक्तित्व में एक अलग तरह का निखार आ जाता है. हर बच्चों के लिए पढ़ाई आवश्यक है. तो सौंदर्यबोध के लिए कला का पक्ष भी मौजूद होना चाहिए. समारोह में बच्चों ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समा बांध दिया. उनकी प्रस्तुति देखकर अभिभावक व अन्य गेस्ट ने सराहना की. फल्गु में पिंडदान को लेकर एक प्रस्तुति दी. वहीं शिव तांडव नृत्य, कत्थक, शास्त्रीय गायन, दिल्ली घराने का तबला वादन व अन्य प्रस्तुति दी. बच्चों के सूफी गायन, ग्रुफ परफॉर्मेंस ने भी दर्शकों की खुब तालियां बटोरी. बच्चियों ने सेल्फ डिफेंस को लेकर कराटे के दांव पेच का भी मंच पर प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version