Loading election data...

महुआवां पहुंची मेडिकल टीम

महुआवां पहुंची मेडिकल टीम

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:03 PM

आमस. प्रखंड क्षेत्र के महुआवां गांव में तीन दिनों के अंदर मां-बेटे की मौत होने की घटना को डीएम डॉ त्यागराजन ने गंभीरता से लिया और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पहल की. बुधवार को मेडिकल टीम महुआवां पहुंची और मृतका के परिजन से मुलाकात की. टीम में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद आवश्यक दवाएं दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि मुहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया है. इधर, मृतका के पति डब्ल्यू मांझी पत्नी और बेटे की मौत के बाद गहरे सदमे में हैं. तीन साल का अंकुश राज मां और बड़े भाई की अचानक मौत के बाद फूट-फूट कर रो रहा है, जिसे नानी के घर भेज दिया गया है. बताया जाता है कि इस टोले में फिलहाल कमलेश कुमार, रवीना कुमारी, प्रभी देवी, कमला देवी, राजन कुमार, वंदना और स्वीटी आदि बीमार हैं. इनका इलाज किया गया है. विकास मित्र कामता कुमार ने बताया कि बीमार लोग दस्त और बुखार आदि से पीड़ित हैं. मेडिकल टीम में डॉ समद आलम, हेल्थ मैनेजर अरुण रंजन, एएनएम कविता कुमारी, आशा पुष्पा देवी, जगवसिया देवी और राम कृष्ण आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version