चुनुक बिगहा में डायरिया से मौत के बाद चौथे दिन भी पहुंची मेडिकल टीम

गुरुआ प्रखंड के चुनुक बिगहा गांव में डायरिया के प्रकोप से बचाव के लिए चौथे दिन भी मेडिकल टीम पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:27 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के चुनुक बिगहा गांव में डायरिया के प्रकोप से बचाव के लिए चौथे दिन भी मेडिकल टीम पहुंची व दवा के साथ-साथ ओआरएस के पाउच का वितरण किया. साथ ही डायरिया से पीड़ित मुहल्ले में दवा का छिड़काव किया. चिकित्सा प्रभारी डॉ तनवीर आलम ने बताया कि डायरिया पीड़ित क्षेत्र में मेडिकल टीम को लगाकर प्रतिदिन निगरानी की जा रही है. स्थिति सामान्य होता जा रहा है. इस मेडिकल टीम में प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, डॉ महताव आलम, एएनएम स्मिता कुमारी, आशा फैसलिटेटर प्रेमलता सिन्हा ,सुरेश यादव अनिल कुमार आदि लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version