Loading election data...

शहर के घरों में चोरी करनेवाले गिरोह के दो सहित तीन गिरफ्तार

शहर के रामपुर, मगध मेडिकल व विष्णुपद थाना क्षेत्रों में स्थित पांच घरों में चोरी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सात मई को डकैती करने के मामले में शामिल गिरोह से जुड़े दो अपराधियों सहित तीन को पुलिस ने पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:51 PM

गया. शहर के रामपुर, मगध मेडिकल व विष्णुपद थाना क्षेत्रों में स्थित पांच घरों में चोरी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सात मई को डकैती करने के मामले में शामिल गिरोह से जुड़े दो अपराधियों को रामपुर थाने की पुलिस ने गया कॉलेज के खेल परिसर के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी के जेवरात खरीदने के मामले में चाकंद बाजार से एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 35 हजार रुपये नकदी, छह मोबाइल फोन, चोरी करने में प्रयुक्त किया गया दो टार्ज, एक रुपये का 98 नोट, 500 रुपये का 18 पुराना नोट, एक जोड़ा चांदी का पायल, सोने की एक नथुनी, चांदी का 32 सिक्का, चार पेचकस, एक सलाई रिंच, चार गुलेल, खिड़की व दरवाजा तोड़नेवाला दो औजार, एक मोटा छेनी, सोने का चार कंगन सहित अन्य सामान बरामद किया है. विदेशी नोटों में पांच डॉलर व 100 रुपये का एक बांग्लादेशी टाका शामिल है. बुधवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार को सूचना मिली कि गया कॉलेज के खेल परिसर में कुछ अपराधी चोरी के सामान की खरीद-बिक्री करने को एकत्रित हुए हैं. इसी सूचना पर रामपुर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गया कॉलेज खेल परिसर में घेराबंदी शुरू की, तो पुलिस टीम को देख चारों अपराधी भागने लगे. लेकिन, पुलिस टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान झारखंड के धनबाद जिले के सिटी थाने के रेलवे स्टेशन के पीछे रहनेवाले आनंद आदिवासी व दीपक आदिवासी के रूप में की गयी है. दोनों की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदनेवाले व्यवसायी के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. चाकंद बाजार से राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके घर से चोरी का दो जोड़ा सोने का कंगन बरामद किया गया. पूछताछ में बताया कि गिरफ्तार राहुल 30 हजार रुपये प्रतिग्राम जेवरात खरीदता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version