Loading election data...

एएनएमएमसीएच परिसर में सुरक्षा दुरुस्त करने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन

एएनएमएमसीएच के कनीय चिकित्सक अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी समय से भयग्रस्त वातावरण में काम कर रहे हैं. कोलकाता में हुई घटना यहां पर कभी भी हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 7:00 PM

गया. एएनएमएमसीएच के कनीय चिकित्सक अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी समय से भयग्रस्त वातावरण में काम कर रहे हैं. कोलकाता में हुई घटना यहां पर कभी भी हो सकती है. उनकी समस्याओं को समझने और निदान के लिए आइएमए गया अध्यक्ष डॉ चौधरी लक्ष्मी नारायण अस्पताल जाकर उनसे मिले. समस्या की गंभीरता देखते हुए, उन्होंने अधीक्षक से विमर्श किया. इसके बाद अध्यक्ष ने कनीय चिकित्सकों के प्रतिनिधि के साथ डीएम से उनके कक्ष मिले और समस्या की गंभीरता से उन्हें अवगत कराया. डीएम डॉ त्यागराजन ने संबंधित पदाधिकारियों से तुरंत बात की और सभी को अविलंब कदम उठाने के लिए निर्देश दिया. डीएम ने सभी संबंधित कदम एक निश्चित समयावधि में उठाने के लिए आश्वासन दिया. जिलाधिकारी को समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया. अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय चिकित्सा परिषद राष्ट्रीय मुख्यालय के आह्वान पर आंदोलन चल रहा है. घटना के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और कानून सम्मत सख्त से सख्त दंड दिये जाने की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version