Gaya News : होमियोपैथिक में मानसिक रोग का अच्छा इलाज संभव

Gaya News : किसी भी बीमारी को जड़ से ठीक करने के लिए होमियोपैथिक पद्धति में पहले बीमारी के बारे में सारी जानकारी ली जाती है, क्योंकि यहां बीमारी व लक्षण के साथ बीमार के स्वभाव के बारे में जानकर उसका इलाज आसानी से उसके लिए इस पद्धति में किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:32 PM

गया. किसी भी बीमारी को जड़ से ठीक करने के लिए होमियोपैथिक पद्धति में पहले बीमारी के बारे में सारी जानकारी ली जाती है, क्योंकि यहां बीमारी व लक्षण के साथ बीमार के स्वभाव के बारे में जानकर उसका इलाज आसानी से उसके लिए इस पद्धति में किया जा सकता है. अन्य पद्धति में ऐसी व्यवस्था नहीं है. सिर्फ वहां तकलीफ के अनुसार ही दवा दे दी जाती है. उक्त बातें लखनऊ के आर्गेनन ऑफ मेडिसिन के स्पीकर डॉ गौरीशंकर ने मगध होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय सेमिनार को दूसरे दिन संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि होमियोपैथ का आविष्कार एलोपैथ के डॉक्टर ने किया. यह पद्धति लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है. होमियोपैथ चिकित्सा अन्य पद्धतियों से बिलकुल अलग है. लखनऊ के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ निशांत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि होमियोपैथिक में मानसिक रोग का बहुत अच्छा इलाज है, जो जड़ से ठीक कर सकता है. इसका कोई साइड इफेक्ट नही है. उन्होंने कहा कि त्वचा रोग, सोराइसिस, फंगल, चेहरे पर दाग, इन्फेक्शन, एलर्जी आदि रोगों का जड़ से इलाज होमियोपैथिक में है. इस दौरान जरूरत होता है कि इलाज के लिए उचित दवा का चुनाव करें. दूसरे दिन सेमिनार का उद्घाटन सीसीएच के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामजी सिह, आयुष के अध्यक्ष डॉ रामजी सिह, स्पीकर डॉ निशांत श्रीवास्तव, स्पीकर डॉ गौरी शंकर, अध्यक्ष डॉ एस प्रसाद, संरक्षक डॉ एम काकंदवार, संयोजक सह संरक्षक डॉ मनोज कुमार आदि ने किया. स्वागत गान मेडिको छात्रा अंजलि वर्मा, ऋतुराज, अंजलि भारद्वाज ने प्रस्तुत किया.

इन्हें किया गया सम्मानित

प्रथम सत्र के दौरान जीवन होमियोपैथ में योगदान देने के लिए डॉक्टरों को डॉ क्यूएच खान अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं विशेष कार्य के लिए संघ के संरक्षक सह संयोजक डॉ मनोज कुमार को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आरके पांडे, डॉ एजी खान, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ बीबी मेहता, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ संजय प्रसाद, डॉ अनुपमा भारती, डॉ अंजू कुमारी, डॉ सोनी कुमारी, डॉ दीपमाला, डॉ स्वेता, डॉ नंदकिशोर प्रसाद, डॉ विपिन भारती, डॉ अशोक महतो, डॉ ज्योति, डॉ जेड एच खान, डॉ विनय कुमार, डॉ सरजदेव, डॉ अरुण कुमार, डॉ महेश शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version