16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में आमजनों की बेहतरी के लिए शामिल प्रावधानों का किया उल्लेख

सीयूएसबी के आर्थिक अध्ययन एवं नीति विभाग के अंतर्गत संचालित स्काॅलर्स डिस्कशन क्लब द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

गया. सीयूएसबी के आर्थिक अध्ययन एवं नीति विभाग के अंतर्गत संचालित स्काॅलर्स डिस्कशन क्लब द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. पीआरओ ने बताया कि संगोष्ठी का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो कृष्णन चालिल के नेतृत्व में किया गया, जिसका उद्देश्य बजट की महता का विश्लेषण करना था. कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो कृष्णन चालिल के साथ विभाग के अन्य प्राध्यापक प्रो रतिकांत कुंभार, डॉ अबोध कुमार, डॉ आतिश कुमार दास, डॉ रिकिल चिरमांग, डॉ संजय कुमार व डॉ रजनीकांत ओझा उपस्थित थे. संगोष्ठी की शुरुआत में डॉ रजनीकांत ओझा ने सभागार में उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के उद्देश्य को समझाया. प्रो कृष्णन चालिल ने संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय बजट 2024-25 विषय पर अपने विचार साझा करते हुए बजट के कई पहलुओं को रखा. उन्होंने स्कॉलर्स डिस्कशन क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए अपने संबोधन को विराम दिया. स्काॅलर्स डिस्कशन क्लब की सदस्य व शोधार्थी सानिया इकबाल ने बजट के आर्थिक पहलुओं को उजागर करते हुए आमजनों की बेहतरी के लिए शामिल प्रावधानों को संक्षेप में समझाया. शोधार्थी आलोक कुमार ने बजट के नौ प्राथमिकताओं व चार मुख्य थीमों को प्रस्तुत किया. वहीं, अन्य छात्र रवि रंजन ने पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र में बजट आवंटन पर चर्चा की. अनु कुमारी ने एमएमएमइ के लिए बजट में क्रेडिट सुविधाओं पर जोर दिया. पूजा कुमारी ने रोजगार और कौशल विकास पर बजट के प्रयासों की चर्चा की. मनोज लिम्बू ने आयकर के सरलीकरण व छूट की सीमा में वृद्धि पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें