42 डिग्री तक जा सकता है पारा, चक्रवाती तूफान के आसार

मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस सप्ताह गया का तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है. एक-दो दिनों के अंदर चक्रवाती तूफान के भी आने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2020 4:04 AM

गया : मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस सप्ताह गया का तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है. एक-दो दिनों के अंदर चक्रवाती तूफान के भी आने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गौरतलब हो कि गर्मी के इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान गुरुवार को रहा, जब गया का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार को गया का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से ही चिलचिलाती धूप, लू के थपेड़े और ऊमस भरी गर्मी से लोग परेशान, बेहाल रहे. देर रात तक धरती तपती रही और गर्म हवाएं चलीं. 18 व 19 मई को गया का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार जाने की संभावना व्यक्त की गयी है. ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि लोग दिन में बाहर ना निकलें. और, यदि बहुत जरूरी हो, तो छतरी लगा कर या फिर माथे व मुंह पर तौलिया आदि ढंक कर निकलें.

Next Article

Exit mobile version