शराब और अवैध रुपये पकड़ने के लिए ट्रेनों में एक्टिव हुई मेरी सहेली टीम

लोकसभा चुनाव को लेकर आरपीएफ की टीम के साथ-साथ रेल पुलिस ने कमर कस ली है. ट्रेनों में महिला यात्रियों के साथ-साथ पुरुष यात्रियों की निगरानी करने के लिए आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम का गठन किया गया है. इस टीम में महिला सब इंस्पेक्टर, महिला अवर निरीक्षक व कांस्टेबल शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 5:41 PM
an image

गया.

लोकसभा चुनाव को लेकर आरपीएफ की टीम के साथ-साथ रेल पुलिस ने कमर कस ली है. ट्रेनों में महिला यात्रियों के साथ-साथ पुरुष यात्रियों की निगरानी करने के लिए आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम का गठन किया गया है. इस टीम में महिला सब इंस्पेक्टर, महिला अवर निरीक्षक व कांस्टेबल शामिल हैं. उक्त टीम अलग-अलग रेलखंड सहित अन्य जगहों पर ट्रेनों के अंदर छिनतई, चोरी व नशाखुरानी के साथ-साथ शराब व पैसों के खिलाफ छापेमारी करेगी. इस टीम की मॉनीटरिंग आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश करेंगे. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी करेंगी. यह टीम आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर बनायी गयी है. बताया जाता है कि लोकसभा निर्वार्चन क्षेत्र गया, जहानाबाद व औरंगाबाद में चुनाव के मद्देनजर छह रूटों पर चलनेवाली मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में विशेष निगरानी की जायेगी. टीम में महिला आरक्षी मोनिका हेंब्रम, सोनिका कुमारी, ज्योति कुमारी, नंदनी कुमारी ,सुष्मिता टुडू व डेहरी पोस्ट की महिला आरक्षी प्रीति कुमारी व अन्य महिला जवान शामिल हैं. रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम को डायल 139 के माध्यम से किसी प्रकार की आपात स्थिति में सूचना दे सकते हैं. सूचना मिलते ही ट्रेनों के अंदर मेरी सहेली पहुंच जायेगी. साथ ही प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज व अन्य जगहों पर लावारिस वस्तु को न छूएं. इसकी सूचना आरपीएफ की टीम को दें. वहीं सफर के दौरान पैसे ले जा रहे है तो फजीहत से बचने के लिए वैध कागजात को भी साथ लेकर चलें. इधर, आरपीएफ की सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी ने बताया कि संकट में फंसी महिलाओं को पुरुषों की बजाय महिलाओं पर भरोसा करना आसान लगता है. आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आरपीएफ के साथ-साथ रेल पुलिस की संयुक्त स्पेशल टीम गठित की गयी है. चुनाव में शराब व पैसे का आवागमन बढ़ जाता है. इसपर रोक लगाने के लिए आरपीएफ की मेरी सहेली टीम गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चलायेगी. चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा महिला द्वारा पैसे व शराब की तस्करी शुरू कर दी जाती है. हाल के दिनों में शराब के साथ कई महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. अलग-अलग रेलखंडों पर चलनेवाली ट्रेनों में अभियान चलाने के लिए मेरी सहेली की टीम गठित की गयी है.
Exit mobile version