स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी
स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी
बोधगया. पिछले कुछ वर्षों से सत्र को नियमित रखने के मामले में पिछड़ रहा मगध विवि प्रशासन इस वर्ष काफी सजगता दिखाने में जुटा है. जुलाई से नये सत्र की शुरुआत होती है. इसे लेकर मगध विवि प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्नातक चार वर्षीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर प्राप्त आवेदनों के आधार पर छात्र-छात्राओं की मेधा सूची सोमवार को जारी कर दी है. इसमें मगध विवि के 29 अंगीभूत व 59 संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राएं मगध विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपना नाम व आवंटित कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद संबंधित कॉलेजों में वे दाखिला ले सकते हैं. मगध विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय ने सोमवार को इसकी सूचना जारी करते हुए बताया कि स्नातक शैक्षणिक सत्र 2024-28 में नामांकन को इच्छुक उम्मीदवारों की सूची विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रकाशित की जा चुकी है. अब छात्र संबंधित कॉलेजों में नामांकन करा कर चार जुलाई से कक्षा भी कर सकेंगे. इसके लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराने के साथ ही नामांकित छात्रों का वर्ग संचालन भी चार जुलाई से प्रारंभ करा दें. हालांकि, सत्र को नियमित करने में वोकेशनल कोर्सों को लेकर उदासीनता देखी जा रही है और अब तक मगध विवि सहित संबंधित कॉलेजों में संचालित विभिन्न स्ववित्तपोषित रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया आरंभ नहीं की जा सकी है. इस कारण व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने को इच्छुक छात्र-छात्राओं में निराशा का भाव पनपने लगा है. जल्द ही शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया : डीएसडब्ल्यू मगध विवि में वोकेशनल कोर्सों में एडमिशन को लेकर मगध विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय ने बताया कि जल्द ही वोकेशनल कोर्सों में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर के व पीजी स्तर के वोकेशनल कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया संभवत: अगले सप्ताह से शुरू करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है