Gaya News: गया में मिली मिनी गन फैक्ट्री, हथियारों के साथ 200 से अधिक गोलियां बरामद
Gaya News: गया में बेलागंज, चाकंद और मुफस्सिल थाने की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री को उजागर करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्ध निर्मित हथियार के साथ कारतूस जब्त किये हैं. पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बनाने और सप्लाइ करने में संलिप्त तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
Gaya News: गया में बेलागंज, चाकंद और मुफस्सिल थाने की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री को उजागर करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्ध निर्मित हथियार के साथ कारतूस जब्त किये हैं. पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बनाने और सप्लाइ करने में संलिप्त तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
हथियारों के क्रय विक्रय की सूचना पर छापामारी,तीन गिरफ्तार
शनिवार की दोपहर बाद एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने चाकंद थाना परिसर में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि चाकंद थाना क्षेत्र के चातर घाट कब्रिस्तान के समीप एक गिरोह के द्वारा अवैध हथियार का क्रय-विक्रय किया जाना है. इसकी सूचना के बाद एसएसपी के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.डीएसपी खुर्शीद आलम, थानाध्यक्ष चाकंद, एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी के आलावा सशत्र बल के जवानों को शामिल किया गया. एएसपी ने बताया कि गठित टीम जब चातर घाट पहुंची तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. जवानों द्वारा पीछाकर तीन लोग को पकड़ा गया. गिरफ्तार लोगों में मो अरमान, पिता अब्दुल्ला, चातर घाट, मो गोल्डेन, पिता मो इजाबुल कटहरी थाना चाकंद व विपिन विश्वकर्मा पिता बृजनंदन विश्वकर्मा, अबागिल्ला देवी स्थान थाना मुफस्सिल शामिल हैं.
पूछताछ में बताया कि चलाते हैं मिनी गन फैक्ट्री
पकड़े गये तीनों व्यक्ति का तलाशी के दौरान मो अरमान के पास से एक देशी पिस्टल, एक मोटरसाइकिल, एक स्मार्ट फोन, मो गोल्डेन के पास से एक स्मार्ट फोन, एक मोटरसाइकिल तथा विपिन विश्वकर्मा के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि अबगिल्ला में मिनी गन फैक्ट्री चलाते हैं. उसी संदर्भ में हथियारों के क्रय विक्रय के संबंध में यहां पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: बोधगया में वज्रपात से एक महिला की मौत चार घायल, लगातार तीन दिनों में जा चुकी है 6 लोगों जानें
बताये ठिकानों पर टीम को मिले निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार
पकड़े गये विपिन विश्वकर्मा की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबागिला देवी स्थान के समीप छापेमारी की गयी. वहां एक कट्टा, एक अर्ध निर्मित कट्टा, एक ग्रैडर मशीन, एक हैंड वाइस मशीन, सात रेती, सोलह विभिन्न साइज के स्प्रिंग, दो अर्ध निर्मित पिस्टल का ट्रिगर, एक रिंग, दो सड़सी, 13 ग्राइंडर ब्लेड, छह लोहे की पत्ति, तीन बैरल गेज व एक स्लाई रिंच बरामद हुआ. वहीं मो अरमान के निशानदेही पर चातर घाट से एक एकनाली बंदूक, 66 पीस 12 बोर का कारतूस व 190 पीस 315 बोर की गोली बरामद हुई. इसके बाद चाकंद व मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. एएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन में शामिल अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.