मिनी पितृपक्ष मेला शुरू, पहले दिन तीन हजार श्रद्धालुओं ने पितरों को किया पिंडदान

गया न्यूज : गंगा स्नान व मकर संक्रांति के साथ मेले का होगा समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:12 PM
an image

गया न्यूज : गंगा स्नान व मकर संक्रांति के साथ मेले का होगा समापन

गया.

पितरों की मोक्ष भूमि व भगवान विष्णु की पावन नगरी गयाजी में एक माह तक चलने वाला मिनी पितृपक्ष मेला सोमवार को शुरू हुआ. मेले के पहले दिन देश के कई राज्यों से आये तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर देवघाट, फल्गु नदी, विष्णुपद, सीताकुंड, प्रेतशिला, अक्षयवट व शहर के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित अन्य वेदी स्थलों पर अपने कुल पंडा के निर्देशन में पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया. श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारिक ने बताया कि मिनी पितृपक्ष मेले के पहले दिन पिंडदान करने वालों में सबसे अधिक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात व हिमाचल प्रदेश राज्यों के श्रद्धालु शामिल थे. एक माह तक आयोजित होने वाले मिनी पितृपक्ष मेले में इस बार पांच लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. श्री बारिक ने बताया कि मकर संक्रांति तिथि से करीब एक पखवारा पहले काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है. गंगा स्नान व मकर संक्रांति के साथ मेले का समापन होगा. गंगासागर स्नान के लिए घरों से निकले श्रद्धालु, मेले में करते हैं पिंडदानगंगासागर मेले में गंगा स्नान के लिए अपने घरों से निकलने वाले अधिकतर श्रद्धालु पहले मोक्ष भूमि गयाजी आते हैं. यहां आकर अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर पंडा के निर्देशन में पिंडदान करते हैं. उन्होंने बताया कि इस मिनी पितृपक्ष मेले में पिंडदान के निर्माता मोक्ष भूमि आने वाले अधिकतर श्रद्धालु एक दिनी अथवा तीन दिनी होते हैं, जो यहां रुक कर पिंडदान का कर्मकांड करते हैं.

विष्णुपद, फल्गु, देवघाट, अक्षयवट सीताकुंड व प्रेतशिला वेदी स्थलों पर सर्वाधिक पहुंच रहे पिंडदानी

एक दिनी व तीन दिनी के कर्मकांड में विष्णुपद, अक्षयवट, प्रेतशिला, सीताकुंड, देवघाट व फल्गु में कर्मकांड का विधान है. इसके कारण मिनी पितृपक्ष मेले में पूरे एक माह इन वेदी स्थलों पर तीर्थ यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ जुट रही है. मालूम हो कि प्रशासनिक स्तर पर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में वर्तमान में 54 वेदी स्थल हैं. इन वेदी स्थलों पर पिंडदानी अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर पिंडदान, श्राद्धकर्म और तर्पण का कर्मकांड करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version