भवन करों में एक मुश्त वृद्धि पर नगर विकास मंत्री ने उठाये सवाल

पटना सचिवालय स्थित सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री मंत्री डॉ प्रेम कुमार की पहल पर उनके कार्यालय में भवन करो में बेतहाशा वृद्धि के को लेकर सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:16 PM
an image

गया. पटना सचिवालय स्थित सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री मंत्री डॉ प्रेम कुमार की पहल पर उनके कार्यालय में भवन करो में बेतहाशा वृद्धि के को लेकर सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री के साथ बैठक की. इस बैठक में स्थानीय कई वार्ड पार्षद भी शामिल थे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष विपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैठक में विचार विमर्श के बाद नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि सड़कों के वर्गीकरण में विहित प्रक्रिया का पालन किया जायेगा, ताकि किसी को कोई भी शिकायत नहीं रहे. भवन करो में एक मुश्त कई गुणा वृद्धि किये जाने के मामले पर भी मंत्री द्वारा सवाल उठाये गये. साथ ही इस मामले में संयुक्त सचिव आरिफ हसन को निर्देशित भी किया गया. वहीं सहकारिता मंत्री द्वारा शहर के सर्वांगीण विकास से जुड़े मामलों को रखने पर नगर विकास मंत्री द्वारा द्वारा उसे भी पूरा करने का आश्वासन दिया गया. इस बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप, डॉ अनूप केडिया, आलोक नंदन, वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार व अन्य शामिल थे. मालूम हो की 23 जून को गया स्थित सर्किट हाउस में चैंबर का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त व सहकारिता मंत्री से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी. सहकारिता मंत्री द्वारा इस मामले पर नगर विकास मंत्री से बात कराने का आश्वासन दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version