शरारती तत्वों ने इस्माइलपुर में गरीब की गुमटी फूंकी, हजारों की क्षति

गुरुआ थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में रविवार की रात विनोद चौधरी की गुमटी में अचानक भीषण आग लग गयी. आग लगने से गुमटी समेत गुमटी में रखे करीब एक लाख रुपये की सामग्री जलकर राख हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 7:00 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में रविवार की रात विनोद चौधरी की गुमटी में अचानक भीषण आग लग गयी. आग लगने से गुमटी समेत गुमटी में रखे करीब एक लाख रुपये की सामग्री जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इस्माइलपुर गांव के विनोद चौधरी की गुमटी अइला गांव के निकट थी. वहां आग लगने की सूचना पाकर आसपास के लोगों ने वहां पहुंचकर सबमर्सिबल के माध्यम से आग बुझाने की कोशिश की. आग की लपट काफी तेज होने के कारण पानी का असर नहीं हुआ. इसके बाद सूचना पाकर थाने से आये अग्निशामन वाहन ने पहुंचकर गुमटी में लगी आग को बुझाया. विनोद चौधरी अइला गांव में एक गुमटी खोलकर राशन की दुकान से अपने परिवार की जीविका चलाते थे. उनकी गुमटी में भीषण आग लगने के कारण वह पूरी तरह एक बार फिर भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि शरारती तत्व के द्वारा आग लगाने की आशंका है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा इसकी सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version