गया. शहर के मगध मेडिकल अस्पताल के पीछे घुटिया रोड में विनोबानगर मुहल्ले में स्थित आवासीय अति पिछड़ा वर्ग प्लस टू हाइस्कूल के परिसर में बुधवार की रात कुछ मनचले घुस गये और वहां मौजूद छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. इस दौरान मनचलों ने नाबालिग छात्राओं के साथ कुछ गलत करने का प्रयास किया. इस दौरान छात्राओं ने पुरजोर विरोध किया और शोर मचाया. एक साथ सभी छात्राओं के द्वारा विरोध करने से मनचलों का मनोबल टूट गया और अपनी जान बचाने को लेकर मनचले पड़ोसी मकान के छत के सहारे वहां से भाग निकले. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह डीएम डॉ त्यागराजन को लगी. इस घटना को डीएम ने गंभीरता से लिया और जांच करने को लेकर एडीएम विधि-व्यवस्था शशि शेखर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम में सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार व जिला कल्याण पदाधिकारी को शामिल किया. छात्राओं के साथ हुए गलत व्यवहार के मामले को लेकर गठित टीम में शामिल अधिकारी 10 बजते-बजते विनोबा नगर मुहल्ले में स्थित आवासीय अति पिछड़ा वर्ग प्लस टू हाइस्कूल में पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान जांच टीम ने पाया कि आवासीय अति पिछड़ा वर्ग प्लस टू हाइस्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार छुट्टी पर हैं. वहीं मौके पर मौजूद प्रभारी प्रिंसिपल पूनम कुमारी सहित अन्य शिक्षकों से पूछताछ की. साथ ही छात्राओं से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. जांच के लिए वहां पहुंची टीम ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसका पूरा रेकॉर्ड पेन ड्राइव में लिया. साथ ही स्कूल के चारों तरफ घूम-घूम कर वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. हालांकि, फुटेज व छात्राओं के बयान से जांच टीम आश्वस्त हो गयी कि बुधवार की रात हॉस्टल में घटना हुई थी. लेकिन बहादुर बच्चियों के बुलंद हौसलों की वजह से मनचले अपने मंसूबे पर सफल नहीं हो सके. इस घटना को जांच टीम ने भी गंभीरता से लिया है और मौके पर मौजूद वरीय अधिकारियों ने मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे निगरानी रखने का निर्देश दिया है. विशेष रूप से रात के समय में इस इलाके में पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि छात्राओं के हॉस्टल में गलत नीयत से मनचलों के घुसने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. एडीएम विधि-व्यवस्था शशि शेखर के नेतृत्व में सदर एसडीओ, डीएसपी व जिला कल्याण पदाधिकारी को वहां भेजा गया है. हर बिंदु पर पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. इस मामले में ठोस कार्रवाई होगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. साथ ही छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हर प्रकार का निर्णय लिया जायेगा. हर हाल में छात्राएं हॉस्टल में पूरी सुरक्षा व सकून के साथ अपनी पढ़ाई करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है