8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिपार्ड में मिशन कर्मयोगी कार्यशाला आज

गया न्यूज : सार्वजनिक सेवा प्रदान करने के तरीके में गुणात्मक बदलाव के हुनर जानेंगे सिविल सेवक

गया न्यूज : सार्वजनिक सेवा प्रदान करने के तरीके में गुणात्मक बदलाव के हुनर जानेंगे सिविल सेवक

गया.

बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में मंगलवार को एक दिवसीय मिशन कर्मयोगी कार्यशाला का आयोजन होगा. कार्यशाला क्षमता निर्माण आयोग के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के लगभग 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस कार्यशाला का उद्देश्य मिशन कर्मयोगी के लक्ष्यों को आगे बढ़ाना है. मिशन कर्मयोगी, जो प्रधानमंत्री की दूरदर्शी पहल है व इसका उद्देश्य सार्वजनिक सेवा प्रदान करने के तरीके में गुणात्मक बदलाव लाना है. इसमें नियम आधारित दृष्टिकोण से भूमिका आधारित दृष्टिकोण की ओर बदलाव किया गया है. यह मिशन सिविल सेवकों को कुशल, नागरिक केंद्रित शासन प्रदान करने में सक्षम बनाने के लिए निरंतर सीखने और कौशल संवर्द्धन के महत्व को रेखांकित करता है. इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागी मिशन कर्मयोगी के मुख्य घटकों, अब तक की उपलब्धियों व शासन ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए राज्य स्तरीय कार्यान्वयन की संभावना पर चर्चा करेंगे. कार्यशाला में केंद्रीय प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों, राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रस्तुतियां शामिल होंगी, जो मिशन के उद्देश्यों के साथ संरेखित नवीनतम अभ्यास और सफलता की कहानियों को प्रदर्शित करेंगी. इनमें विभिन्न राज्यों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप नागरिक केंद्रित प्रशिक्षण पहल के डिजाइन की रणनीतियां शामिल होंगी

क्षमता निर्माण आयोग के अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

क्षमता निर्माण आयोग के अध्यक्ष अदिल जैनुलभाई कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे. मिशन कर्मयोगी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में इसकी महत्ता पर जोर देंगे. यह कार्यक्रम राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और सिविल सेवा में निरंतर सीखने व विकास की संस्कृति को संस्थागत रूप देने में एक महत्वपूर्ण कदम है. बिहार के नोडल प्रशिक्षण संस्थान के रूप में बिपार्ड ने क्षमता निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार प्रदर्शित किया है. इस कार्यशाला के अतिरिक्त बिपार्ड ने हाल ही में कई प्रभावशाली सम्मेलनों का आयोजन किया है, जिनमें अक्तूबर 2024 में डेटा-संचालित शासन पर राष्ट्रीय सम्मेलन, नवंबर 2024 में नये आपराधिक कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन और दिसंबर 2024 में विकास साझेदारों के साथ एक सहयोगी सम्मेलन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें